रानी मुख़र्जी की फिल्म 'मर्दानी' का सीक्वल 'मर्दानी 2' काल रिलीज़ हो चुकी है और फिल्म को क्रिटिक्स से ज़बरदस्त रिव्यु भी मिल रहे हैं. दर्शकों भी फिल्म की तारीफ कर रहे हैं और अब जानने का समय है की आखिर ये तारीफ बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों में तब्दील हुई है या नहीं.
गोपी पुथरण के निर्देशन में बनी मर्दानी 2 भारत में 1600 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई है और ओवरसीज़ 505 स्क्रीन्स पर कुल हुई 2105. अब नज़र डालते हैं पहले दिन की कमाई पर. शुरूआती ख़बरों के अनुसार मर्दानी 2 ने पहले दिन 5-6 करोड़ रूपए का बिज़नस किया है जो की फिल्म के बजट को देखते हुए अच्छा कहा जा सकता है.
मर्दानी 2 लगभग 25 करोड़ का बजट पर बनाया गया है और आज और कल फिल्म की कमाई में वर्ड ऑफ़ माउथ देखते हुए बढ़िया उछाल आना सभव है जिस हिसाब से अपनी लागत यह फिल्म पहले वीकेंड ही वसूल कर सकती है.
बता दिन की रानी मुख़र्जी के साथ फिल्म में विशाल जेठवा, श्रुति बापना, राजेश शर्मा, तेजस्वी सिंह, प्रत्यक्ष राजभट्ट, प्रसन्ना केतकर और भी कई कलाकार नज़र आये हैं. फिल्म का निर्देशन किया है गोपी पथरान ने और निर्माता हैं आदित्य चोपड़ा.
मर्दानी 2 का पहले दिन अच्छा प्रदर्शन, जानिए कितनी हुई कमाई
Saturday, December 14, 2019 12:22 IST


