2019 बॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री के लिए काफी अच्छा साल रहा. कई फिल्मों के बीच क्लैश भी हुए और ज़्यादातर फिल्मों ने इसके बावजूद बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया बिज़नस भी किया. अब साल 2020 आने की तयारी में है और इस साल की शुरुआत भी एक त्रिकोणीय क्लैश से हो रही है वो भी 3 बड़े बजट की फिल्मों के बीच.
जी हाँ, बात हो रही है, दीपिका पदुकोण की आगामी फिल्म 'छपाक', अजय देवगन की पीरियड ड्रामा फिल्म 'तानाजी' और रजनीकांत की 'दरबार' की. तीनो ही फ़िल्में अगले साल 10 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं और इसी के साथ बॉक्स ऑफिस पर 2020 की शुरुआत एक महा क्लैश के साथ होने जा रही है.
ये क्लैश सिर्फ निर्माताओं नहीं बल्कि दर्शकों के लिए है क्यूंकि तीनो ही स्टार्स की ज़बरदस्त फैन फॉलोइंग है और तीनो ही फ़िल्में 2020 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक जिनके लिए फैन्स काफी उत्सुक हैं. ऐसे में ये देखना की जीत किसकी होगी काफी दिलचस्प रहने वाला है क्यूंकि तीनो फ़िल्में एक दुसरे का बिज़नस तो काटेंगे ही.
'छपाक' का निर्देशन किया है मेघना गुलज़ार ने, 'तानाजी' के निर्देशक है ओम राउत और दरबार को डायरेक्ट किया है एआर मुरुगदास ने और ये इन तीनो निर्देशकों के बीच का भी क्लैश है. तीनो फ़िल्में हमें 10 जनवरी 2020 को देखने को मिलेंगी.
2020 की शुरुआत में ही महा क्लैश, भिड़ेंगी ये 3 फ़िल्में!
Monday, December 16, 2019 11:55 IST


