Bollywood News


अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' से बाहर हुई नीना गुप्ता!

अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' से बाहर हुई नीना गुप्ता!
आयुष्मान खुर्राना की सुपरहिट कॉमेडी 'बधाई हो' से फिर से चर्चा में आई अभिनेत्री नीना गुप्ता हमें अक्षय कुमार की आगामी एक्शन फिल्म 'सूर्वंशी' जो की 2020 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक हैं उसमे उनके किरदार की मां के रूप में हमें नज़र आने वाली थी मगर हाल ही में आ रही खबर के मुताबिक नीना को फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.

जी हाँ, बॉलीवुड हंगामा की एक खबर के मुताबिक नीना फिल्म के सेट पर पहुंची और उन्होंने कुछ दिन टीम के साथ फिल्म की शूटिंग भी की. मगर कुछ समय बाद में निर्देशक रोहित शेट्टी को इस बात का एहसास हुआ की उनका किरदार आगे जा कर फिल्म की कहने में फिट नहीं बैठ रहा है.

रोहित ने इस पर नीना गुप्ता से आराम से बात की और उन्होंने मसला समझाया जिसके बाद नीना ने भी बात समझते हुए रोहित ने निर्णय का सम्मान किया और रोहित शेट्टी से इसके बदले उनकी अगली में उन्हें रोल देने का वादा लेकर सूर्यवंशी को बाय - बाय कह दिया.

बता दें की सूर्यवंशी में अक्षय कुमार और कैटरिना कैफ़ की जोड़ी हमें 10 साल बाद एक बार फिर देखने को मिलने वाली है. यह फिल्म रोहित शेट्टी की कॉप युनिवर्स का हिस्सा है जिसमे हमें रणवीर सिंह 'सिम्बा' के किरदार में और अजय देवगन 'सिंघम' के किरदार में केमियो रोल में नज़र आएँगे. फिल्म के निर्माता हैं रोहित शेट्टी, करण जोहर, अपूर्व मेहता और अरुणा भाटिया और ये रिलीज़ होगी 27 मार्च 2020 को.

End of content

No more pages to load