Bollywood News


जन्मदिन दिन पर भी काम में जुटे हुए है अभिनेता सोहम शाह।

जन्मदिन दिन पर भी काम  में जुटे हुए है अभिनेता सोहम शाह।
सोहम शाह जो अपनी संजीदा फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, जैसे की शिप ऑफ थिसस, तुम्बाड, बार्ड ऑफ ब्लड, वे अपनी कई आगामी परियोजनाओं को देखते हुए बहुत ही व्यस्त है। बहुमुखी अभिनेता-निर्माता अपने काम के लिए इतने प्रतिबद्ध है कि वह अपने जन्मदिन भी यानी आज १६ दिसंबर को काम कर रहे है।

​सोहम, जिन्हें उनकी पिछली फिल्म तुब्बाड़ के लिए काफी प्रशंसा मिली, वर्तमान में वे अभिषेक बच्चन के साथ अपनी नई फिल्म द बिग बुल के लिए शूटिंग कर रहे हैं, जिसे कुक्की गुलाटी निर्देशित कर रहे है।​

सोहम जो भी भूमिका करते है पूरी शिद्दत , लगन और पुरे मेहनत से करते है , वे हर भूमिका में अपना पूरा योगदान देते है जिससे भूमिका और जिवंत लगे। लाजमी है की दर्शक उनकी आगामी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे। ​

​बिग बुल एक फिनांसियल क्राइम ड्रामा है और सोहम इस फिल्म में एक दिलचस्प किरदार में नजर आएंगे । फिल्म की कहानी 1990 और 2000 दशक के बीच हुई वित्तीय बाजार की वास्तविक घटनाओं पर आधारित है।​

End of content

No more pages to load