Bollywood News


'गुड न्यूज़' में सुनाई देगा इस अमेरिकी सिंगर का गाना!

'गुड न्यूज़' में सुनाई देगा इस अमेरिकी सिंगर का गाना!
अक्षय कुमार और करीना कपूर की आगामी कॉमेडी फिल्म 'गुड न्यूज़' से अब तक जितने भी गाने रिलीज़ हुए हैं सब ही दर्शकों को काफी पसंद आ रहे हैं और अब फैन्स के लिए फिल्म से जुडी एक और बड़ी गुड न्यूज़ सामने आ रही है. जी हाँ, गुड न्यूज़ में हमें एक अमेरिकी सिंगर द्वारा गया गीत सुनने को मिलने वाला है.

बात हो रही है अमेरिकी सिंगर और रैपर 'लौव' की जिन्होंने गुड न्यूज़ के लिए एक ख़ास गाना तैयार किया है. ये गाना लौव और बॉलीवुड लिरिसिस्ट व म्यूजिक कंपोजर रोचक कोहली ने मिलकर तैयार किया है. इस बात की घोषणा लौव ने कुछ दिन पहले ट्वीट करके की थी. देखिये -



करण जोहर ने भी थोड़ी देर पहले ही लौव के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा है "It's a great song! Can't wait for everyone to hear it". देखिये ट्वीट -



गौरतलब है की ये पहली बार नहीं है जब किसी बॉलीवुड से कोई विदेशी आर्टिस्ट जुदा हो. इससे पहले भी अक्षय कुमार की 'सिंह इस किंग' में अमेरिकी रैपर स्नूप डॉग ने गाना गाया था. शाहरुख़ खान की 'रा वन' में भी मशहूर सिंगर एकौन ने बॉलीवुड स्टाइल में 'छम्मक चल्लो' गाया था जो की सुपरहिट रहा था.

गुड न्यूज़ से ये गाना भी हमें जल्द ही सुनने को मिलेगा. बता दें की गुड न्यूज़ एक कॉमेडी फिल्म है जिसमे अक्षय कुमार, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और किआरा अडवाणी एक साथ नज़र आएँगे. फिल्म का निर्देशन किया है राज मेहता ने और निर्माता हैं करण जोहर, अरुणा भाटिया, अपूर्व मेहता और शशांक खेतान. यह फिल्म 27 दिसम्बर को रिलीज़ होगी.

End of content

No more pages to load