सनी कौशल और सुख्शार ढिल्लों की फिल्म 'भंगड़ा पा ले' का प्रोमोशन जोर शोर से जारी है. कुछ दिन पहले फिल्म को प्रमोटे करने के लिए अभिनेत्री रुक्षार ढिल्लों का स्टैंड अप कॉमेडी करते हुए भी एक विडियो जारी हुआ था जोकि काफी पसंद भी किया गया था और अब फिल्म से पुन्ज्बाई डांस ट्रैक 'पैग - शैग' जारी हो गया है.
पैग - शैग एक मनोरंजक डांस ट्रैक है जो आपको डांस फ्लोर पर ले जाने में कामयाब है और गाने की मजेदार बीट्स आपको थिरकने पे मजबूर करती हैं. गाने को गाया है जोनिता गाँधी, अकासा, शाश्वत सिंह और ए बैज़ ने. लिखा है श्लोक लाल और ए बैज़ और म्यूजिक दिया है ए बैज़, मोइत एंड नीलोत्पल मुंशी ने. देखिये विडियो -
परफेक्ट डांस ट्रैक है 'भंगड़ा पा ले' का गाना 'पैग - शैग'
Thursday, December 19, 2019 11:42 IST
'भंगड़ा पा ले' रोमांटिक - ड्रामा फिल्म है जिका का निर्देशन किया है स्नेहा तौरानी ने और फिल्म में सनी कौशल, रुक्षार ढिल्लों और श्रिया पिल्गाओंकर मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएँगे. इस फिल्म के निर्माता हैं रॉनी स्क्रूवाला और यह 3 जनवरी 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है.



