'एक मैं और एक तू' और 'कपूर एंड संस' जैसी सुपरहिट फ़िल्में बनाने वाले निर्देशक शकुन बत्रा जल्द ही अब अपनी अगली फिल्म लेकर हाज़िर होने वाले हैं जो की एक मॉडर्न ज़माने के रिश्तों के इर्द - गिर्द घूमती एक रोमांटिक फिल्म होगी लेकिन बात ये नहीं है.
बात ये है की इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, आनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी हमें एक साथ नज़र आने वाले हैं. जी हाँ, यह फिल्म 2 कपल्स की कहानी होगी. पहला कपल होगा दीपिका पादुकोण और सिद्धन्त चतुर्वेदी का और दूसरा आनन्या पांडे और एक और एक्टर जिसे अभी फाइनल किया जाना बाकी है.
इस फिल्म को करण जोहर द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा और फिल्म की शूटिंग शुरु होगी अगले साल से. फिल्म का टाइटल अभी तक फाइनल नहीं हुआ है मगर जो फाइनल है वो ये की ये की फिल्म आपको फरवरी 12, 2021 को देखने को मिलेगी.
फिलहाल दीपिका हमें मेघना गुलज़ार की 'छपाक' में सिक्रांत मासी के साथ दिखेंगी जो की 10 जनवरी, 2020 को रिलीज़ होने जा रही है. वहीँ आनन्या पांडे की हालिया रिलीज़ 'पति पत्नी और वो' बढ़िया बिज़नस क्र रही है और वे दिखेंगी मकबूल खान की 'खाली - पीली' में ईशान खट्टर के साथ जो की 12 जून 2020 को रिलीज़ होगी.
Thursday, December 19, 2019 14:16 IST