Bollywood News


'पंगा' से जारी हुआ कंगना रनौत का फर्स्ट लुक पोस्टर!

'पंगा' से जारी हुआ कंगना रनौत का फर्स्ट लुक पोस्टर!
कंगना रनौत जिस भी किरदार में नज़र आती हैं उसमे जान डाल देती हैं और जल्द ही वे हमें अपने करियर की पहली स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'पंगा' में नज़र आने वाली हैं जिसे लेकर उनके फैन्स काफी उस्तुक हैं. पंगा का ट्रेलर हमें 23 दिसम्बर को देखने को मिलेगा लेकिन उससे पहले सामने आया है फिल्म से कंगना का फर्स्ट लुक.

जी, कंगना फिल्म से अपने फर्स्ट लुक पोस्टर में एक आम औरत की तरह साड़ी और स्वेटर पहने हुए घर के सोफे पर बैठ कर खिलखिलाते हुए नज़र आ रही हैं और पोस्टर का टाइटल है 'जो सपने देखते हैं वो पंगा लेते हैं'. तरन आदर्श ने ट्वीट क्र थोड़ी देर पहले ही फिल्म का पोस्टर शेयर किया है -



पंगा में कंगना रनौत के साथ मुख्य भूमिका में दिखेंगे पंजाबी सिंगर और एक्टर जस्सी गिल और साथ ही नीना गुप्ता और ऋचा चड्ढा भी अहम् किरदारों में नज़र आएँगे. फिल्म का निर्माता हैं फॉक्स स्टार स्टूडियोज़ और यह रिलीज़ होगी 24 जनवरी 2020 को.

End of content

No more pages to load