Bollywood News


देखिये ‘गुड न्यूज़’ का ठहाकेदार और मनोरंजक ट्रेलर 2

देखिये ‘गुड न्यूज़’ का ठहाकेदार और मनोरंजक ट्रेलर 2
अक्षय कुमार और करीना कपूर 10 साल बाद 'गुड न्यूज़' में एक साथ आने वाले हैं तो फिल्म का स्पेशल होना तो बनता ही है और फिल्म स्पेशल है भी क्यूंकि बॉलीवुड में इस टॉपिक पर बनने वाली यह पहली कॉमेडी फिल्म है जिसके लिए फैन्स बेहद एक्साइटेड हैं. आप भी अगर फिल्म देखने का इंतज़ार कर रहे हैं तो आपकी उत्सुकता और बढ़ने वाली है.

कल सलमान खान की 'दबंग 3' रिलीज़ होने जा रही है और ऐसे में गुड न्यूज़ के लिए एक्साइटमेंट बनी रहे इसलिए निर्माताओं ने अब फिल्म का ट्रेलर 2 जारी किया गया है जो की और भी ज्यादा मजेदार और एंटरटेनिंग है और अक्षय - करीना और दिलजीत - किआरा की जिंदगियों में होने वाली वाली पगालपंती से आपको मिलवाता हैं, देखिये ट्रेलर -



बता दें की राज मेहता के निर्देशन में बनी फिल्म गुड न्यूज़ एक कॉमेडी - ड्रामा फिल्म है जो की कहानी है 2 शादीशुदा कपल्स की आईवीऍफ़ तकनीक के ज़रिये माता-पिता बनने का सुख पाना चाहते हैं मगर एक जैसा सरनेम होने के कारण दोनों की पत्नियाँ एक दुसरे के पतियों के बच्चे से प्रेग्नेंट हो जाती हैं.

फिल्म में अक्षय कुमार, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और किआरा अडवाणी मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे और आदिल हुसैन, टिस्का चोपड़ा, गुलशन ग्रोवर, अंजना सुखानी, युक्ता मुखी और औरित्र घोष भी अहम् किरदारों में दिखेंगे. गुड न्यूज़ हमें 27 दिसम्बर को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी.

End of content

No more pages to load