अभिनेत्री नोरा फतेही हालही में अपनी आगामी फिल्म "स्ट्रीट डांसर ३डी" के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंची थी। इस ट्रेलर लॉन्च के लिए नोरा के फैन्स ने उनकी एक झलक पाने के लिए बड़ी तादात में थियेटर के अंदर तथा बाहर भी पहुंचे थे।
फैन्स भीड़ देखते ही समझ आ रही थी की फैन्स बड़ी संख्या में आये है । भीड़ को देखते हुए नोरा के साथ कई गार्ड्स उनकी सुरक्षा के लिए मौजूद थे लेकिन इसके बावजूद नोरा फैन्स की इस भीड़ के बीच घिर गयी। हर फैन अपनी पसंदीदा कलाकार को अपने साथ कैमरे में कैद करने की कोशिश में था , हर कोई सेल्फी ले रहा था , नोरा ने भी फैन्स को नाराज नहीं किया और उन्होंने बिना दिक्कत फैन्स के साथ सेल्फी खिचवाई।
Saturday, December 21, 2019 12:47 IST