Bollywood News


उम्मीद से कम पहले दिन 'दबंग 3' की कमाई, ये रही वजह

उम्मीद से कम पहले दिन 'दबंग 3' की कमाई, ये रही वजह
सलमान खान की फिल्म का रिलीज़ होना उनके चाहनेवालों के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं होता है मगर लगता है इस बार त्यौहार मनाने उतने लोग नहीं पहुंचे जितने अक्सर पहुँचते हैं. जी हाँ, फिल्म रिलीज़ हो चुकी है और पहले दिन की कमाई पर नज़र डाली जाए तो जितनी उम्मीद थी उससे कहीं कम आंकड़े सामने आ रहे हैं.

प्रभु देवा के निर्देशन में बनी फिल्म दबंग 3 ने शुरूआती ख़बरों के अनुसार पहले दिन 23 से 24 करोड़ रुपये की कमाई की है जो की सलमान की दबंग फ्रैंचाइज़ी को देखते हुए ठीक-ठाक कही जा सकती है. फिल्म को रिव्यु मिले - जुले ही मिले हैं मगर इन आंकड़ों की असली वजह कुछ और कही जा रही है.

बात हो रही है देशभर में चल रहे सीएए बिल को लेकर चल रही हिंसा और प्रदर्शन की. जिसके कारण कई शहरों में लोग फिल्म देखने पहुंचे ही नहीं हैं और इस कारण दबंग 3 से जो उम्मीद थी उतने आंकड़े फिल्म नहीं दिखा पायी है. हालांकि आज और कल कमाई में उछाल आना संभव है वीकेंड पर या फिल्म कुल 90 करोड़ के आस पा जुटा सकती है.

बता दें की दबंग का निर्देशन प्रभु देवा ने किया है और फिल्म में चुलबुल पाण्डेय के दबंग बनने की कहानी दर्शाई गयी है. सलमान खान के साथ दबंग 3 में सोनाक्षी सिन्हा, अरबाज़ खान, साईं मांजरेकर, कीचा सुदीप, भी मुख्य किरदारों में नज़र आये हैं.

End of content

No more pages to load