Bollywood News


‘छपाक’ के लिए सिर्फ 13 लाख मिलने पर लक्ष्मी अगरवाल ने तोड़ी चुप्पी

‘छपाक’ के लिए सिर्फ 13 लाख मिलने पर लक्ष्मी अगरवाल ने तोड़ी चुप्पी
बॉलीवुड अदाकारा दीपिका पादुकोण हमें जल्द ही मेघना गुलज़ार के निर्देशन में बनी फिल्म 'छपाक' में एसिड अटैक सरवाईवर लक्ष्मी अगरवाल की कहानी देशभर के लोगों तक पहुंचाती दिखेंगी. फिल्म देखने के लिए फैन्स काफी उस्तुक हैं औरु इस बीच इससे जुडी एक अफवाह भी इन्टरनेट पर फ़ैल रही है की लक्ष्मी अगरवाल को इस फिल्म के लिए मात्र 13 लाख रुपये ही दिए गए हैं.

पिछले कुछ दिनों से ये अफवाह इन्टरनेट पर फैल रही है और इस बात को लेकर कई लोग गुस्सा ज़ाहिर कर रहे हैं की निर्माता जिस फिल्म से करोड़ों कमाएँगे उसके लिए लक्ष्मी को सिर्फ 13 लाख रुपये की रकम ही अदा की गयी है. इस अफवाह पर लगाम लगाते हुए खुद लक्ष्मी अगरवाल ने हाल ही में इन्स्टाग्राम पर एक न्यूज़ स्टोरी का स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए लिखा 'ये बिलकुल फेक न्यूज़ है'. देखिये -



हालांकि लक्ष्मी ने ये नहीं बताया की उन्हें फिल्म के राइट्स के लिए कितनी रकम अदा की गयी है लेकिन ये साफ़ कर दिया की वो रकम 13 लाख नहीं है. लक्ष्मी ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा की 'एक समय था जब लोग मेरा चेहरा देखने से डरते थे. अब वही लोग छपाक के रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहे हैं. मैं इसके लिए काफी उत्सुक हूँ".

बता दें की छपाक में हमें दीपिका पदुकोण और विक्रांत मासी मुख्य किरदारों में नज़र आएँगे. मेघना गुलज़ार के निर्देशन में बनी इस फिल्म के निर्माता हैं फॉक्स स्टार स्टूडियोज़, दीपिका पदुकोण, गोबिंद सिंह संधू और मेघना गुलज़ार और ये रिलीज़ होगी 10 जनवरी 2020 को.

End of content

No more pages to load