गली बॉय में एम्सी शेर के किरदार से सबका दिल जीतने वाले अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी फिलहाल अपनी वेब सीरीज 'इनसाइड एज 2' की कामयाबी का जश्न मन रहे हैं और खबर है इसके बाद वे हमें सैफ अली खान और आनन्या पाण्डेय के साथ अपनी अगली बॉलीवुड फिल्म में नज़र आने वाले हैं.
जी हाँ, बॉलीवुड के गलियारों से उडती - उडती खबर ये आ रही है की सिद्धांत चतुर्वेदी हमें राहुल ढोलकिया के निर्देशन में बन रही आगामी थ्रिलर फिल्म में सैफ अली खान और आनन्या पांडे के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए दिखेंगे. इस फिल्म में सैफ अली खान हमें आनन्या के पिता के किरदार में नज़र आएँगे.
हालांकि फिल्म का टाइटल अभी फाइनल नहीं हुआ है मगर सिद्धांत और आनन्या की फ्रेश जोड़ी को सैफ जैसे तजुर्बेकार कलाकार के साथ एक थ्रिलर फिल्म में देखना दर्शकों के लिए दिलचस्प होने वाला है. इस फिल्म के निर्माण एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा किया जाएगा.
फिलहाल सैफ हमें ओम राउत की तानाजी में अजय देवगन और काजोल के साथ नज़र आएँगे जो की 10 जनवरी 2020 को रिलीज़ होगी और आनन्या पांडे दिखेंगी मकबूल खान की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'खाली पीली' में ईशान खट्टर के साथ जो की 12 जून 2020 को रिलीज़ होगी.
Monday, December 23, 2019 12:54 IST