Bollywood News


गुड न्यूज़ से रिलीज़ हुआ रोमांटिक गाना 'दिल न जानेया'

गुड न्यूज़ से रिलीज़ हुआ रोमांटिक गाना 'दिल न जानेया'
कुछ दिन पहले खबर आई थी की अमेरिकन गायक और रैपर लौव ने अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म 'गुड न्यूज़' के लिए एक रोमांटिक गाना कंपोज़ किया है. फैन्स इस गाने को सुनने के लिए उत्सुक थे और आखिर ये गाना अब जारी हो गया है. जी हाँ, गाने का टाइटल है 'दिल न जानेया' और इस सर्द रोमांटिक मौसम में ये गान आपको और भी ज्यादा रोमांटिक लगेगा.

गाने का फिलहाल लिरिकल विडियो ही जारी किया गया है. गाने को बड़ी खूबसूरती से गाया है रोचक कोहली, लौव और अकासा ने, लिखा है गुरप्रीत सैनी, अरी लेफ और माइकल पौलैक ने और कंपोज़ किया है रोचक कोहली, और लौव ने. अक्षय कुमार ने इन्स्टाग्राम पर थोड़ी देर पहले ही दिल न जानेया का ये विडियो शेयर करते हुए लिखा है "Just a song that will spread a smile on your face!😃 #DilNaJaaneya lyric video out now!". देखिये विडियो -



बता दें की गुड न्यूज़ एक आगामी बॉलीवुड कॉमेडी फिल्म है जिसमे अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ और किआरा अडवाणी मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएँगे और साथ ही आदिल हुसैन, टिस्का चोपड़ा, गुलशन ग्रोवर, अंजना सुखानी, युक्ता मुखी और औरित्र घोष भी दिखेंगे.

फिल्म का निर्देशन किया है राज मेहता ने और निर्माता हैं करण जोहर, अरुणा भाटिया, अपूर्व मेहता और शशांक खैतान. यह फिल्म 27 दिसम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है.

End of content

No more pages to load