सलमान खान की फिल्म दबंग 3 बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई कर रही है मगर सलमान की फ़िल्में हर बार की तरह बॉक्स ऑफिस पर जो तूफ़ान मचाती हैं वैसा कमाल नहीं दिखा पायी. जिसकी कुछ वजह रही है फिल्म को मिलने वाले मिले - जुले रिव्यु और देश में सीएए बिल के खिलाफ चल रहे प्रोटेस्ट और कई जगह हो रही हिंसा जिसके कारण लोग फिल्म देखने नहीं पहुंचे.
फिर भी दबंग 3 ने सलमान के कारण पहले दिन 24.50 करोड़ रुपये की कमाई कर ही ली. दूसरे दिन फिल्म का प्रदर्शन शुक्रवार जैसा ही रहा और कमाई हुई 24.75 करोड़ रुपये हालांकि तीसरे दिन के शुरूआती आंकड़ों के मुताबिक़ दबंग 3 ने बढ़िया कमाई की है 30 करोड़ के आस - पास की रकम जुटाई है.
कुल कमाई पर नज़र डाली जाए तो प्रभु देवा की ये फिल्म अब तक 80 करोड़ के आस पास का बिज़नस कर चुकी है. इस फिल्म का बजट 125 करोड़ है और अगले हफ्ते अक्षय कुमार की 'गुड न्यूज़' के आने के बाद सलमान की फिल्म के लिए मुश्किल खड़ी हो जाएगी.
ऐसे में हिट होने के लिए दबंग 3 को वीकडेज़ पर भी बढ़िया प्रदर्शन करना होगा और कम से कम 150 करोड़ की कमाई करनी होगी तब जा कर फिल्म को हिट का टैग मिलेगा. इस फिल्म में सलमान के साथ, अरबाज़ खान, सोनाक्षी सिन्हा, साईं मांजरेकर, कीचा सुदीप, और भी कई कलाकार नज़र आये हैं.
जानिए कैसा रहा बॉक्स ऑफिस पर 'दबंग 3' का पहला वीकेंड?
Monday, December 23, 2019 13:20 IST


