ऋतिक रॉशन और दीपिका पदुकोण को एक साथ देखने के लिए उत्सुक हैं और के काफी समय से 'रामायण' में एक साथ काम करने की ख़बरें भी आ रही थी. मगर बात आगे बढ़ी ही नहीं और धीरे - धीरे ये अफवाहें भी अपने आप ही बंद हो गयी. लेकिन, फैन्स को निराश होने की ज़रुरत बिलकुल भी नहीं है क्यूंकि 'रामायण' न सही ऋतिक और दीपिका एक फिल्म में साथ दिखेंगे ज़रूर.
बात हो रही है दीपिका की आगामी फिल्म 'द्रौपदी' की जो की उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है. इस फिल्म में महाभारत की कहानी को 'द्रौपदी' की नज़रों से दिखाया जाएगा और खबर आ रही है की फिल्म में दीपिका के साथ ऋतिक रॉशान भी काम करेंगे और हमें भगवान् कृष्ण का किरदार निभाते दिखेंगे.
जी हाँ, दोनों के इससे पहले 'सत्ते पे सत्ता' रीमेक में भी काम करने की चर्चा थी लेकिन वहां भी बात आगे नहीं बढ़ी और उसके बाद ऋतिक ने भी फिल्म से हाथ खींच लिए थे. मगर आखिर फैन्स के लिए खुशखबरी आ ही गयी है. फिलहाल 'द्रौपदी' की टीम और ऋतिक के बीच बात चीत जारी है.
बता दें की इसके साथ साथ ही ऋतिक रॉशन के 'कृष 4' शुरु करने की भी ख़बरें आ रही हैं जिसमे इस बार मुख्य भूमिका में कृति खरबंदा दिख सकती हैं. वहीँ दीपिका हमें जल्द ही मेघना गुलज़ार की फिल्म 'छपाक' में दिखेंगी जो 10 जनवरी 2020 को रिलीज़ होने जा रही है.
Monday, December 23, 2019 14:45 IST