कंगना रनौत उन अभिनेत्रियों में से हैं जो की रेगुलर मसाला नहीं बल्कि अपनी फिल्मों में कुछ नया और हटके करने के लिए जानी जाती हैं. कंगना आखिरी बार हमें 'मणिकर्णिका' में नज़र आई थी और उन्हें फिर सिल्वरस्क्रीन पर देखने का उनके फैन्स का इंतज़ार जल्द ही ख़त्म होने जा रहा है क्यूंकि वे जल्द ही अपनी आगामी फिल्म 'पंगा' में नज़र आएंगी जिसका ट्रेलर जारी हो गया है.
अशिवनी अईयर तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म 'पंगा' कहानी है जया निगम की, एक शादीशुदा औरत जो एक समय भारतीय महिला कबड्डी टीम की पूर्व कप्तान थी. माँ बनने के बाद अब शेप में नहीं है मगर फिर भी उसके सपने जिंदा हैं. वुमन एम्पावरमेंट की बड़ी - बड़ी बातें होती हैं मगर जब वह कबड्डी में वापसी करना चाहती है तो कोई उसका साथ नहीं देता है और देश में कबड्डी प्लेयर्स की वैसे भी कोई पहचान नहीं है जो उसे निराश कर देते हैं. मगर उसका परिवार उसका साथ देता है और वह 32 साल की उम्र में कबड्डी में वापसी करने की ठान लेती है. देखिये ट्रेलर -
कंगना रनौत और जस्सी गिल स्टारर 'पंगा' का ट्रेलर जारी!
Tuesday, December 24, 2019 11:27 IST
पंगा एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है जिसमे कंगना रनौत के साथ हमें जस्सी गिल, ऋचा चड्ढा, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी और योग्य भसीन भी अहम् किरदारों में दिखेंगे. फिल्म का निर्देशन किया है अश्विनी अईयर तिवारी ने और निर्माता हैं फॉक्स स्टार स्टूडियोज़ और ये रिलीज़ होगी 24 जनवरी 2020 को.



