Bollywood News


'हंगामा 2' का पहला पोस्टर आया सामने, इस दिन होगी रिलीज़

'हंगामा 2' का पहला पोस्टर आया सामने, इस दिन होगी रिलीज़
साल 2003 में आई प्रियदर्शन की कॉमेडी फिल्म फिल्म 'हंगामा' दर्शकों को बेहद पसंद आई थी और आज इस फिल्म को फिल्म को क्लासिक बॉलीवुड कॉमेडी फिल्म का रुतबा प्राप्त है. जब खबर आई की प्रियदर्शन इसका सीक्वल बनाने जा रहे हैं तो फैन्स काफी उत्सुक हो गए और अब आपकी उत्सुकता बढाने के लिए फिल्म का पहला पोस्टर भी जारी क्र दिया गया है.

पोस्टर में परेश रावल और शिल्पा शेट्टी और मीज़ान जाफ़री और प्रणिता सुभाष नज़र अ आ रहे हैं. शिल्पा खड़ी तो परेश के साथ हैं मगर उनका हाथ मीज़ान के कंधे पर है जो की फिल्म में इधर से उधर के चक्कर की तरफ इशारा करता है. पोस्टर मज़ेदार है जिसे प्रणिता ने थोड़ी देर पहले ही इन्स्टाग्राम पर शेयर किया है -



बता दें की 'हंगामा' में अक्षय खन्ना, अफताब शिवदासानी, रिमी सेन, परेश रावल, शक्ति कपूर, शोमा आनंद, राजपाल यादव, टिकू तलसानिया और भी कई कलाकार नज़र आये थे मगर हंगामा 2 में हमें परेश रावल, शिल्पा शेट्टी, जावेद जाफ़री के बेटे मीज़ान जाफ़री और साउथ की अभिनेत्री प्रणिता सुभाष नज़र आएँगे.

हंगामा 2 से प्रियदर्शन काफी साल बाद हिंदी फिल्म निर्देशन में वापस कदम रखने जा रहे हैं और इस फिल्म के निर्माता हैं रतन जैन, गणेश जैन, चेतन जैन और अरमान वेंचर्स. यह फिल्म 14 अगस्त 2020 को हमें सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी.

End of content

No more pages to load