Bollywood News


'मलंग' से पुलिसवाले के किरदार में देखिये अनिल कपूर का फर्स्ट लुक

'मलंग' से पुलिसवाले के किरदार में देखिये अनिल कपूर का फर्स्ट लुक
'आशिकी 2' और 'हाफ गर्लफ्रेंड' जैसी फिल्मों बनाने वाले निर्देशक मोहित सूरी फिलहाल एपीआई आगामी रोमांटिक - थ्रिलर फिल्म 'मलंग' में व्यस्त हैं जिसमे हमें आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी की फ्रेश जोड़ी पहली बार देखने को मिलने वाली है. इस फिल्म को लेकर दोनों के ही फैन्स काफी उत्सुक हैं और अब मलंग से पहला पोस्टर भी जारी हो गया है.

जी हाँ, लेकिन ये पोस्टर दिशा या आदित्य का नहीं बल्कि अनिल कपूर का है जो की हमें एक पुलिस ऑफिसर के दिलचस्प किरदार में हँसते हुए नज़र आ रहे हैं और उनके किरदार का नाम है अनजने अगाशे. पोस्टर अनिल के फैन्स को ज़रूर पसंद आने वाला है और उनके हाथ पे बना टैटू भी. तरन आदर्श ने ट्वीट क्र यह पोस्टर साझा किया -



बता दें की 'मलंग' में आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएँगे और साथ ही अनिल कपूर, कुनाल खेमू, अमृता खानविलकर, एंजेला क्रिस्लिंज्की और शाद रंधावा भी अहम् किरदारों में दिखेंगे. फिल्म के निर्माता हैं भूषण कुमार, क्रिशन कुमार, लव रंजन और अंकुर गर्ग और यह रिलिज़ होगी 14 फरवरी 2020 को.

End of content

No more pages to load