अजय देवगन पहली बार हमें एक ऐतिहासिक एक्शन फिल्म में नज़र आने वाले हैं और वो भी शिवाजी महाराज के सेनापति तानाजी मालुसरे के जीवन पर आधारित फिल्म 'तानाजी' में. अजय देवगन के फैन्स इस फिल्म का काफी उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं और जितना ज़बरदस्त फिल्म का ट्रेलर है फिल्म से उतना ही ज़बरदस्त गाना 'घमंड कर' रिलीज़ हो गया है.
'तानाजी' का नया गाना 'घमंड कर' जारी कर दिया गया है जो की हर तरह से बेहतरीन है और सुनने वाले में जोश भरने का काम करता है. गाने के बोल और म्यूज़िक दमदार हैं और अजय के फैन्स को ये गाना ज़रूर पसंद आएगा. 'घमंड कर' को गाया है सचेत टंडन और परमपरा ठाकुर ने, लिखा है अनिल वर्मा ने और म्यूज़िक दिया है सचेत - परंपरा ने. देखिये विडियो -
बता दें की तानाजी में अजय देवगन और काजोल की जोड़ी हमें 10 साल बाद एक साथ नज़र आने वाली है. साथ ही फिल्म में सैफ अली खान और अजय देवगन भी 'ओमकारा' के बाद फिर साथ दिखेंगे. 'तानाजी' में शरद केलकर, ल्युक केनी, पद्मावती, जगपति बाबु, देवदत्त नागे, नेहा शर्मा, अजिंक्य राव, हार्दिक संगनी और निसार खान भी अहम् किरदारों में दिखेंगे.
'तानाजी' का निर्देशन किया है ओम राउत ने और फिल्म के निर्माता हैं अजय देवगन, भूषण कुमार और क्रिशन कुमार. यह फिल्म हमें 10 जनवरी 2020 को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी.
जोशीला है 'तानाजी' का नया गाना 'घमंड कर'
Tuesday, December 24, 2019 17:11 IST


