गुरमीत सिंह द्वारा निर्देशित वेब सीरीज 'मिर्ज़ापुर' सबसे कामयाब हिंदी क्राइम-ड्रामा सीरीज़ में से एक है और फैन्स इसके सीक्वल 'मिर्ज़ापुर 2' का भी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं जो की अगले साल हमें देखने को भी मिलेगी और इसी बीच आपके लिए एक और दिलचस्प खबर आ रही है.
सुनने में आ रहा है की कैटरिना कैफ, मिर्ज़ापुर के निर्देशक गुरमीत सिंह सिंह के साथ काम करने वाली हैं. ये एक हॉरर-थ्रिलर फिल्म होगी जिसमे कैटरिना के साथ ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी भी मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएँगे और इसका निर्माण एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा किया जाएगा.
इस फिल्म का दिल्चस्प टाइटल है 'फोनेभूत' जिसकी शूटिंग अगले 2020 की पहली तिमाही से शुरु हो सकती है. बता दें की फिलहाल कैटरिना रोहित शेट्टी की एक्शन फिल्म 'सूर्यवंशी' में अक्षय कुमार के साथ दिखेंगी जो की 17 मार्च 2020 को रिलीज़ होगी.
वहीँ सिद्धांत चतुर्वेदी हमें वरुण शर्मा के निर्देशन में बन रही 'बुनती और बबली 2' में रानी मुख़र्जी, सैफ अली खान और शर्वरी वाघ के साथ दिखेंगे और ईशान खट्टर की अगली फिल्म है मकबूल खान की थ्रिलर-कॉमेडी 'खाली - पीली' जिसमे उनकी और आनन्या पांडे की जोड़ी पहली बार दिखेगी, ये दोनों ही फ़िल्में अगले साल रिलीज़ होंगी.
Thursday, December 26, 2019 12:13 IST