Bollywood News


फीमेल सेंट्रिक फिल्म में दिखेंगी सारा अली खान?

फीमेल सेंट्रिक फिल्म में दिखेंगी सारा अली खान?
सारा अली खान बॉलीवुड में सिर्फ दो फिल्मों ही पुरानी हैं मगर इतने ही समय में वे बॉलीवुड की सबसे चर्चित अभिनेत्रियों में शामिल हो चुकी है और सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग कई बड़ी - बड़ी अभिनेत्रियों से भी ज्यादा है और हर कोई सारा के साथ काम करना चाहता है.

सारा जल्द ही हमें इम्तिआज़ अली की फिल्म जो की 'लव आज कल' का सीक्वल है उसमे कार्तिक आर्यन के साथ दिखेंगी और साथ वे वरुण धवन के साथ डेविड धवन की 'कुली नंबर 1' में भी दिखेंगी और इसके अलावा खबर आ रही है की सारा की फीमेल सेंट्रिक फिल्म को लेकर विशाल भारद्वाज के साथ भी बात चल रही है.
जी हाँ, 'कमीने' और 'हैदर' जैसी फ़िल्में बनाने वाले विशाल भारद्वाज 'सात खून माफ़' के बाद अपनी अगली फीमेल सेंट्रिक फिल्म पर काम कर रहे हैं और सुनने में आया है की फिल्म में लीड रोल उन्होंने सारा अली खान को ऑफर किया है. भारत में अब फीमेल सेंट्रिक फिल्मों को भी दर्शकों का बढ़िया रिस्पांस मिलने लगा है ऐसे में सारा को भी कुछ अलग करते देखना फैन्स के लिए दिलचस्प साबित हो सकता है.

बता दें की सारा अली खान हमें 14 फरवरी 2020 को रिलीज़ होने वाली इम्तिआज़ अली की फिल्म में कार्तिक आर्यन और रणदीप हूडा के साथ नज़र आएंगी और उसके बाद वे वरुण धवन के साथ 'कूली नंबर 1' के रीमेक में नज़र आएंगी जो की 1 मई 2020 को रिलीज़ होगी.

End of content

No more pages to load