दिशा पाटनी इस साल हमें सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'भारत' में नज़र आई थी और 2020 की शुरुआत वे आदित्य रॉय कपूर के साथ मोहित सूरी के निर्देशन में बनी रोमांटिक फिल्म मलंग से करने जा रही है जिसमे दिशा और आदित्य की जोड़ी फैन्स को पहली बार देखने को मिलने वाली है.
आप भी अगर दोनों को साथ देखने के लिए उत्सुक हैं तो आपको बता दें की 'मलंग' अब उस दिन नहीं रिलीज़ होगी जिस दिन आप सोच रहे थे क्यूंकि फिल्म प्रीपोन कर दिया गया है और अब ये फिल्म 1 हफ्ता पहले यानी 7 फरवरी 2020 को रिलीज़ की जाएगी.
'मलंग' पहले 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे पर रिलीज़ होनी थी मगर उस दिन इम्तिआज़ अली की 'लव आज कल' का सीक्वल भी रिलीज़ होने वाला है और लगता है मलंग के निर्माता कोई रिस्क नहीं लेना चाहते इसलिए उन्होंने अपनी फिल्म को कुछ दिन पहले लाने का फैसला किया है.
बता दें की मोहित सूरी के निर्देशन में बनी मलंग एक रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म है जिसमे दिशा पाटनी और आदित्य रॉय कपूर के साथ अनिल कपूर, कुनाल खेमू, अमृता खानविलकर, एंजेला क्रिस्लिज़की और शाद रन्धावा भी अहम् भूमिकाओं में दिखेंगे. फिल्म के निर्माता हैं भूषण कुमार, लव रंजन और अंकुर गर्ग और ये रिलीज़ होगी 7 फरवरी 2020 को.
Thursday, December 26, 2019 12:16 IST