Bollywood News


सर्दी में गर्मी बढा रहा है स्ट्रीट डांसर का गाना ‘गर्मी’

सर्दी में गर्मी बढा रहा है स्ट्रीट डांसर का गाना ‘गर्मी’
वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की 'स्ट्रीट डांसर 3डी' निस्संदेह 2020 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है और फिल्म का लेटेस्ट गाना 'गर्मी' इस बढती कपकपाती सर्दी में गर्मी और फिल्म के लिए आपकी एक्साइटमेंट दोनों बढाने के लिए आ गया है जिसे देख कर लगता है इस काम की ज़िम्मेदारी ज़िम्मा नोरा फतेही ने अकेले ली है.

जी हां, गाने का वीडियो जारी हो गया है और वरुण धवन - नोरा फतेही विडियो में डांस का बेहद हॉट तड़का लगाते हुए नज़र आ रहे हैं. गाने की दमदार बीट्स के साथ नोरा फतेही की उपस्थिति इसे और भी आकर्षक बना रही है. गाना को गया है बादशाह और नेहा कक्कड़ ने, लिखा बादशाह ने और म्यूजिक दिया है आदित्य देव ने. देखिये विडियो -



स्ट्रीट डांसर 3 डी का निर्देशन किया है 'एबीसीडी' और 'एबीसीडी 2' जैसी हिट फिल्में बनाने वाले रेमो डीसूज़ा ने. फिल्म में वरुण धवन, श्रद्धा कपूर और प्रभु देवा मुख्य भूमिकाओं में साथ-साथ कई अन्य कलाकार भी सहायक भूमिकाओं में हैं.

स्ट्रीट डांसर 3 डी के निर्माता हैं भूषण कुमार, दिव्या खोसला कुमार, कृष्ण कुमार और लिज़ेल डिसूजा और यह फिल्म हमें 24 जनवरी, 2020 को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी.

End of content

No more pages to load