Bollywood News


ख़त्म हुई 'सरदार उधम सिंह' की शूटिंग, विकी ने साझा की तस्वीर

ख़त्म हुई 'सरदार उधम सिंह' की शूटिंग, विकी ने साझा की तस्वीर
विकी कौशल 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के बाद से बॉलीवुड के बड़े - बड़े सितारों में शामिल हो गए हैं और जल्द ही वे हमें शूजित सरकार की शहीद उधम सिंह के जीवन पर आधारित फिल्म 'सरदार उधम सिंह' में नज़र आएँगे जिसके लिए विकी के फैन्स काफी उत्सुक हैं और अब इस फिल्म की शूटिंग भी ख़त्म हो चुकी है.

जी, विकी कौशल ने थोड़ी देर पहले ही इन्स्टाग्राम पर अपनी, फिल्म के निर्देशक शूजित सरकार और निर्माता रॉनी लाहिरी के साथ एक तस्वीर साझा की है जो की यूरोप में चल रहे शूट के आखिरी दिन की है. बता दें की सरदार उधम सिंह हमें 2 अक्टूबर 2020 को देखने को मिलेगी.


यह फिल्म शहीद उधम सिंह के जीवन पर आधारित होगी जिन्होंने जलियाँवाला बाग़ हत्याकांड के लिए ज़िम्मेदार मानते हुए उस समय पंजाब के पूर्व लियूटेनैंट गवर्नर रहे माइकल ओ ड्वायर को लन्दन जा कर गोली मार दी थी. उन्हें हिरासत में लेने के बाद जब उनका नाम पूछा गया तो उन्होंने अपना नाम 'राम मोहम्मद सिंह आज़ाद' बताया जो की भारत के सभी धर्मों का प्रतीक है.

बता दें की इस फिल्म में विक्की कौशल के साथ बनिता संधू मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी. शूजित सरकार के निर्देशन में बनी सरदार उधम सिंह के निर्माता हैं रॉनी लाहिरी और शील कुमार और यह फिल्म 2 अक्टूबर 2020 को रिलीज़ होगी. विकी कौशल फिलहाल हमें 21 फरवरी 2020 को भानु प्रताप की हॉरर फिल्म 'भूत: द हौंटेड शिप' में भी नज़र आएँगे.

End of content

No more pages to load