Bollywood News


संजय लीला भंसाली की 'गंगुबाई' की शूटिंग शुरु!

संजय लीला भंसाली की 'गंगुबाई' की शूटिंग शुरु!
आलिया भट्ट का संजय लीला भंसाली के साथ काम करना का सपना 'इंशाल्लाह' जल्द ही उनकी आगामी फिल्म 'गंगुबाई' के ज़रिये पूरा होने जा रहा है. यह फिल्म आलिया की सबसे ज्यादा कठिन फिल्मों में से एक होगी जिसमे वे अब तक के सबसे अलग और हटके किरदार में नज़र आएंगी और इसीलिए उनके फैन्स इस फिल्म के लिए बेहद उत्सुक हैं.

इस फिल्म में आलिया हमें मुंबई के स्लम से निकल कर खुद का कारोबार खड़ा करने वाली और कई अवैध कामों के लिए मुंबई में मशहूर 'गंगुबाई कठियावाड़ी' के किरदार में नज़र आएंगी और आपको बता दें की फिल्म की शूटिंग भी अब शुरु हो चुकी है. अलिया ने इन्स्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा कर ये बात फैन्स तक पहुंचाई. तस्वीर एक वैनिटी वन की खिड़की की लगती है जिस पर 'गंगुबाई' का टैग लगा हुआ है. देखिये -

View this post on Instagram

Look what Santa gave me this year 📽❤️

A post shared by Alia ☀️ (@aliaabhatt) on



गौरतलब है की गंगुबाई काठियावाड़ी में आलिया भट्ट के साथ विजय राज़ भी एक अहम् किरदार में दिखेंगे और साथ ही चर्चा ये भी है की अजय देवगन भी फिल्म में एक केमीयो रोल में नज़र आ सकते हैं. संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के निर्माता हैं संजय लीला भंसाली और जयंतीलाल गड़ा और ये रिलीज़ होगी 11 सितम्बर 2020 को.

End of content

No more pages to load