जाह्न्वी कपूर ने पिछले साल शशांक खेतान की 'धड़क' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और सिर्फ एक ही फिल्म के बाद जाह्न्वी की फैन फॉलोइंग इतनी बढ़ गयी है की वे इस मामले में बड़ी - बड़ी बॉलीवुड अभिनेत्रियों को भी मात देती हैं. जाह्न्वी के ये फैन्स उन्हें एक साल से सिल्वरस्क्रीन पर देखने का इंतज़ार कर रहे हैं और जल्द ही ये इंतज़ार पूरा होने वाला है.
जान्हवी हमें जल्द ही शरण शर्मा के निर्देशन में बनी भारतीय वायुसेना की पहली महिला फाइटर पायलट गुंजन सक्सेना की बायोपिक 'गुंजन सक्सेना' में मुख्य भूमिका में नज़र आने वाली हैं और खबर है की इस फिल्म की शूटिंग भी अब ख़त्म हो चुकी है. जी, फिल्म से जाह्न्वी कपूर के फर्स्ट लुक पोस्टर्स भी जारी हो चुके हैं जिन्हें दर्शकों ने ख़ूब पसंद किया और अब इंतज़ार हो रहा है फिल्म के ट्रेलर का जो की जल्द ही जारी हो सकता है.
बता दें की 'गुंजन सक्सेना' में जाह्न्वी कपूर के साथ हमें पंकज त्रिपाठी, अंगद बेदी, विनीत कुमार सिंह और मानव विज भी अहम् भूमिकाएन निभाते हुए नज़र आएँगे. फिल्म का निर्देशन किया है शरण शर्मा ने और इसके निर्माता हैं करण जोहर, ज़ी स्टूडियोज़, हीरू जोहर और अपूर्वा मेहता. गुंजन सक्सेना हमें 13 मार्च 2020 को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी.
इसके अलावा जाह्न्वी कपूर 1 जनवरी को रिलीज़ होने जा रही नेटफ्लिक की हॉरर फिल्म 'घोस्ट स्टोरीज़' में भी दिखेंगी और साथ ही जाह्न्वी हार्दिक मेहता की कॉमेडी फिल्म 'रूही अफ्ज़ा' में राजकुमार राव और कोलिन डीकून्हा की 'दोस्ताना 2' में कार्तिक आर्यन के साथ नज़र आएंगी.
Tuesday, December 31, 2019 16:24 IST