शाहरुख़ खान की आखिरी फिल्म आनंद एल राय के निर्देशन में बनी फिल्म 'जीरो' थी जिसमे वे अनुष्का शर्मा और कैटरिना कैफ के साथ नज़र आये थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली और तब से एक साल से ज्यादा का समय बीट चुका है शाहरुख़ ने कोई फिल्म साईन नहीं की है. फैन्स को उम्मीद थी की शाहरुख़ खान अपने जन्मदिन 2 नवम्बर को ज़रूर अपनी अगली फिल्म का ऐलान करेंगे लेकिन वो भी नहीं हुआ और अब शाहरुख़ को उनके एक फैन ने सीधा धमकी दे डाली है.
जी हाँ, शाहरुख़ का चाहने वाले लम्बे समय से उनकी आगामी फिल्म का इंतज़ार कर रहे हैं और ट्विटर पर इसे लेकर कई हैशटैग भी ट्रेंड कर रहे हैं और इसी बीच शाहरुख़ के एक फैन ने ऐसा ट्वीट किया है जिसे पढ़ कर कोई भी हैरान रह जाएगा. इस फैन ने शाहरुख़ से कहा है की अगर उन्होंने 1 जनवरी 2020 को अपनी आगामी फिल्म की घोषणा नहीं की वह जान दे देगा.
जी, इस फैन ने ट्वीट कर शाहरुख़ को फिल्म की घोषणा करने के लिए धमकी देते हुए लिखा की 'अगर आपने 1 जनवरी को अपनी अगली फिल्म अनाउंस नहीं की तो मैं सूईसाइड कर लूंगा, फिर कह रहा हूं, सूइसाइड कर लूंगा'. हालांकि बाद में इन भाईसाहब ने अपने ये ट्वीट डिलीट भी कर दिया. अब शाहरुख़ खान तक अगर ये खबर पहुंचेगी तो वे खुद ये जान आकर हैरान रह जाएँगे की फैन्स उनकी फिल्म का कितनी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.
बता दें की शाहरुख़ खान के एक नहीं बल्कि तीन - तीन फिल्मों में काम करने की ख़बरें आ रही हैं. पहली राजकुमार हिरानी द्वारा न्र्देषित एक बायोपिक होगी, दूसरी साउथ के डायरेक्टर एटली की एक्शन फिल्म होगी और तीसरी राज एंड डीके की कॉमेडी - ड्रामा होगी अब तीनो में कौन सी फिल्म में शाहरुख़ दिखेंगे या फिर तीनो में दिखेंगे या कुछ और, जो भी माजरा है वो जल्द ही साफ़ हो जाएगा.
Tuesday, December 31, 2019 16:25 IST