अजय देवगन और रणबीर कपूर की जोड़ी का कमाल फैन्स प्रकाश झा की फिल्म 'राजनीति' में एक बार देख चुके हैं. वो रणबीर के करियर से शुरूआती दिन थे और आज रणबीर कपूर एक सुपरस्टार हैं ऐसे में अगर वे और अजय देवगन फिर एक साथ नज़र आये तो दोनों के फैन्स की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहेगा और आपको बता दें की ये अब जल्द ही होने जा रहा है.
जी हाँ, लव रंजन की अगली जिसमे रणबीर कपूर , अजय देवगन और दीपिका पदुकोण के काम करने की खबर आ रही थी उससे जुडी लेटेस्ट खबर आई जो की रणबीर और अजय दोनों के चाहनेवालों के लिए गुड न्यूज़ है. कुछ दिन पहले सुनने में आ रहा है था दीपिका पदुकोण के फिल्म को बाय - बाय कहने के बाद अजय देवगन भी अब इसे अलविदा कह चुके हैं मगर ऐसा है नहीं. जी हाँ.
हाल ही में आई खबर के मुताबिक़ दीपिका फिल्म का हिस्सा नहीं होंगी मगर अजय देवगन अब भी इस फिल्म का हिस्सा हैं और वे और रणबीर कपूर दोनों ही हमें जल्द ही फ़िल्मी परदे पर फिर एक साथ दिखेंगे. दीपिका के जाने के बाद उनकी जगह एक नयी अभिनेत्री की तलाश की जा रही है और फिलहाल इस किरदार के लिए श्रद्धा कपूर के नाम पर विचार चल रहा है और लीड एक्ट्रेस फाइनल होने के बाद ही फिल्म की औपचारिक घोषणा की जाएगी.
बता दें की अगर श्रद्धा कपूर इस फिल्म के लिए हाँ करती हैं तो रणबीर, अजय और श्रद्धा की जोड़ी हमें पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर साथ दिखेगी. फिलहाल रणबीर कपूर हमें अलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन के साथ अयान मुख़र्जी की 'ब्रह्मास्त्र' में 2020 के अत में दिखेंगे और अजय देवगन की आगामी फिल्म है ओम राउत के निर्देशन में बनी 'तानाजी' जो की 10 जनवरी 2020 को रिलीज़ होने जा रही है.
Tuesday, December 31, 2019 16:26 IST