Bollywood News


अनुराग बासु की 'लूडो' से राजकुमार राव का अतरंगी फर्स्ट लुक जारी!

अनुराग बासु की 'लूडो' से राजकुमार राव का अतरंगी फर्स्ट लुक जारी!
लम्बे समय से बन रही अनुराग बासु की फिल्म को हाल ही में इसका टाइटल मिला जो की काफी दिलचस्प है और वो टाइटल है 'लूडो'. ये खेल बचपन में कभी न कभी हम सभी ने खेला है और अनुराग बासु अब इसे फ़िल्मी परदे पर खेलने के लिए तैयार हैं. 'लूडो' इस लिए भी काफी ख़ास है क्यूंकी इसमें कई बड़े कलाकारों की ज़बरदस्त टुकड़ी है जो की फैन्स को अपनी तरफ खींचने में कामयाब हो सकती है.

इन्ही में से एक कलाकार हैं राजकुमार राव जिनका फिल्म से फर्स्ट लुक सामने आ गया है. जी हाँ, राजकुमार राव ने इन्स्टाग्राम पर 'लूडो' से अपने किरदार की एक झलक फैन्स के सामने पेश की एक में वे एक खूबसूरत औरत की तरह सजे - धजे खड़े है और दूसरी में वे एक अतरंगी लुक में नज़र आ रहे हैं जो की काफी मजेदार है और आपको 'बरेली की बर्फी' से उनके किरदार की याद दिलाएगा. देखिये -



बता दें की अनुराग बासु की 'लुडो' एक कॉमेडी फिल्म होगी जो की छोटी - छोटी कहानियों का मिश्रण होगी उनकी 2007 में रिलीज़ हुई फिल्म 'लाइफ इन अ मेट्रो' की तरह. फिल्म में अभिषेक बच्चन, राजकुमार राव, फातिमा सना शेख, आदित्य रॉय कपूर, सान्या मल्होत्रा, पंकज त्रिपाठी, रॉनित रॉय, जिम सर्भ, ईशान बिष्ट, पर्ल माने और कमियों रोल में रणबीर कपूर भी नज़र आएँगे. इसके निर्माता हैं भूषण कुमार और अनुराग बासु और ये रिलीज़ होगी 24 अप्रैल 2020 को.

इसके अलावा राजकुमार राव हमें इस साल हंसल मेहता की कॉमेडी फिल्म 'छलांग' में नुश्रत भरुचा के साथ दिखेंगे जो की 13 मार्च 2020 को रिलीज़ होगी और साथ ही वे जाह्न्वी कपूर के साथ हार्दिक मेहता की हॉरर - कॉमेडी फिल्म 'रूही - अफ्ज़ा' में भी नज़र आएँगे जो 17 अप्रैल 2020 को रिलीज़ होगी.

End of content

No more pages to load