Bollywood News


'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में दिखेंगी भूमि पेड्नेकर!

'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में दिखेंगी भूमि पेड्नेकर!
आयुष्मान खुर्राना और भूमि पेड्नेकर स्टारर 2017 में रिलीज़ हुई सुपरहिट फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' का सीक्वल 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' हमें जल्द ही देखने को मिलने वाला है. हितेश केवल्या के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आयुष्मान हमें एक समलैंगिक पुरुष के किरदार में नज़र आएँगे और अब फिल्म से जुडी एक और गुड न्यूज़ सुनने को मिल रही है जो की आयुष्मान के फैन्स को ज़रूर पसंद आएगी.

हम बात कर रहे हैं भूमि पेड्नेकर की जो की शुभ मंगल ज्यादा सावधान में हमें एक कमियों रोल में नज़र आएंगी. जी हाँ, आपने सही पढ़ा, ये खबर आयुष्मान और भूमि की जोड़ी को के चाहनेवालों के लिए एक खुशखबरी बन कर आई है और तो और फिल्म से भूमि के किरदार का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है. फिल्म क्रिटिक तरन आदर्श ने ट्वीट करके थोड़ी देर पहले ही भूमि का फर्स्ट लुक साझा किया है -



बता दें की हितेश केवल्या के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में आयुष्मान खुर्राना के साथ जीतेन्द्र कुमार, नीना गुप्ता, गजराज राव, मनुरिशी चड्ढा, सुनीता राजवर, मानवी गग्रू, पंखुड़ी अवस्थी और नीरज सिंह भी अहम् किरदारों में दिखेंगे. फिल्म के निर्माता हैं आनंद राय, भूषण कुमार, हिमांशु शर्मा और क्रिशन कुमार और ये रिलीज़ होगी 21 फरवरी 2020 को.

End of content

No more pages to load