Bollywood News


चार साल बाद फिर साथ काम करेंगे सलमान खान - कबीर खान?

चार साल बाद फिर साथ काम करेंगे सलमान खान - कबीर खान?
'बजरंगी भाईजान' और 'एक था टाइगर' जैसी ब्लॉकबस्टर फ़िल्में देने वाली सलमान खान और कबीर खान की सुपरहिट जोड़ी 4 साल फिर एक साथ काम कर सकती है. जी हाँ, बॉलीवुड में हाल ही में उड़ रही अफवाहों की मानी जाए तो खबर तो कुछ ऐसी ही है. सुनने में आ रहा ही की कबीर खान हाल ही में सलमान से मिले हैं और उन्हें एक फिल्म की कहानी सुनाई है जो की सलमान को भी काफी पसंद आई है.

हलांकि फिल्म की कहानी क्या होगी ये अभी तक सामने नहीं आया है मगर सिर्फ यही खबर सलमान खान के चाहनेवालों की उत्सुकता बढाने के लिए काफी है. बता दें की इससे पहले कबीर खान ने सलमान के साथ 3 फ़िल्में बनायी हैं, 'एक था टाइगर', 'बजरंगी भाईजान' और 'ट्यूबलाइट' जिनमे से सिर्फ ट्यूबलाइट बॉक्स ऑफिस पर नाकाम रही थी.

सलमान खान की हालिया रिलीज़ 'दबंग 3' 2019 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक थी मगर फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों से ही मिले - जुले रिव्यु मिले और फिल्म कुछ ख़ास कमाल करने में नाकाम रही. प्रभु देवा के निर्देशन में बनी ये फिल्म अब तक बॉक्स ऑफिस पर लगभग 150 करोड़ के करीब पहुँच चुकी है.

सलमान की आगामी फिल्म है प्रभु देवा के निर्देशन में रही एक्शन - थ्रिलर 'राधे: यौर मोस्ट वांटेड भाई'. जिसमे 'भारत' के बाद फिर एक बार दिशा पाटनी उनके साथ मुख्य भूमिका में दिखेंगी और साथ ही रणदीप हूडा, जैकी श्रॉफ, भरत, गौतम गुलाटी और ज़रीना वाहब भी अहम् किरदारों में दिखेंगे. राधे 22 मई को ईद के मौके पर रिलीज़ होगी और अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी बम' के साथ बॉक्स ऑफिस पर भिड़ेगी'.

End of content

No more pages to load