Bollywood News


स्ट्रीट डांसर 3डी से 'इल्लीगल वेपन 2.0' थिरकने पे कर देगा मजबूर

स्ट्रीट डांसर 3डी से 'इल्लीगल वेपन 2.0' थिरकने पे कर देगा  मजबूर
वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की आगामी डांस-ड्रामा फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3 डी' अब डांस के इस महायुद्ध को सच - मच में स्ट्रीट्स पर लेकर पहुँच गयी है. जी हां, और हम बात कर रहे हैंफिल्म के लेटेस्ट ग्रूवी पंजाबी ट्रैक 'इल्लीगल वेपन 2.0 'की जिसका टीज़र जारी करने के बाद अब आखिर पूरा गाना जारी हो गया है.

ये गाना गैरी संधू और जैस्मीन सैंडलस के सुपरहिट पंजाबी ट्रैक 'इल्लीगल वेपन' के रिक्रिएशन है और विडियो मे श्रद्धा कपूर और वरुण धवन लंदन की स्ट्रीट्स पर डांस की इस जंग की शुरुआत करते हुए नज़र आ रहे हैं. गाने को गाया है गैरी संधू और जैस्मीन सैंडलस ने, लिखा है प्रिया सरय्या बे और म्यूज़िक दिया है तनिष्क बागची ने. इस गाने की आकर्षक बीट्स आपको ज़रूर थिरकने पे मजबूर कर देंगे. देखिये विडियो -



रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित `स्ट्रीट डांसर 3 डी`में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के साथ, फिल्म में प्रभु देवा, नोरा फतेही, मुरली शर्मा, पुनीत पाठक, धर्मेश येलांडे, कैरोलीन वाइल्ड, सलमान यूसुफ, अपारशक्ति खुराना, सोनम बाजवा और राघव जुयाल भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखेंगे. फिल्म के निर्माता हैं भूषण कुमार, दिव्या खोसला कुमार, कृष्ण कुमार और लिज़ेल डिसूज़ा और यह 24 जनवरी, 2020 को रिलीज़ होने वाली है.

End of content

No more pages to load