दीपिका पदुकोण ने रविवार को लखनऊ में एसिड अटैक सर्वाइवर्स द्वारा चलाए जा रहे कैफे शेरो में अपना 34 वां जन्मदिन मनाया | दीपिका ने पति रणवीर सिंह और लक्ष्मी अग्रवाल के साथ शेरो कैफे का दौरा किया और वहां एसिड अटैक सर्वाइवर्स के साथ बातचीत भी की | दीपिका ने ये भी बताया की फिल्म 'छपाक' रियल लाइफ एसिड अटैक सर्वाइवार लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित है |
एएनआई से बात करते हुए, लक्ष्मी ने कहा,"हम दीपिका का जन्मदिन एसिड अटैक सर्वाइवार्स के साथ मना रहे हैं और यह हमारे लिए बहुत खास दिन है|". फिल्म के ट्रेलर के बारे में पूछे जाने पर लक्ष्मी ने जवाब दिया की, "फिल्म के ट्रेलर ने अच्छी प्रतिक्रिया दिखाई है और लोग फिल्म रिलीज़ का बेसब्री से इंतजार कर रहे है |`
लक्ष्मी ने कहा, "दीपिका और रणवीर ने दीपिका का जन्मदिन हमारे साथ मनाया हमें इस पर बहुत ख़ुशी हुई और साथ ही उन्होंने मल्टी के किरदार को बहुत दिल से निभाया है और मुझे लगता है कि इससे एसिड अटैक सर्वाइवर्स के प्रति लोगो का नजरिया भी बदलेगा |" मेघना गुलज़ार के निर्देशन में फिल्म 'छपाक' में दीपिका हमें विक्रांत मासी के साथ नज़र आएंगी और ये फिल्म 10 जनवरी को रिलीज़ होने जा रही है |
Monday, January 06, 2020 15:49 IST