दीपिका पादुकोण बेशक इस समय भारत की सबसे बड़ी और चहेती फिल्म अभनेत्री हैं जिनका कल जन्मदिन भी था और इस दिन उन्हें एक तगड़ा गिफ्ट भी मिला है. हाल ही में दीपिका ने टिकटॉक जॉइन करते ही एक रिकॉर्ड बना दिया है, जी, दीपिका पदुकोण भी अब टिकटॉक पर आ चुकी हैं और उन्होंने इस एंटरटेनमेंट प्लेटफार्म पर अपनी उपस्थिति भी ज़बरदस्त तरीके दर्ज करवाई है.
दीपिका ने 2 दिन पहले ही टिकटॉक जॉइन किया और एक स्टाइलिश विडियो अपलोड करके फैन्स का अभिनन्दन भी किया लेकिन बात ये नहीं है, बात ये है की 1 ही दिन में टिकटॉक पर दीपिका पदुकोण के 1.2 मिलियन यानी 12 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए जो की अपने आप में एक रिकार्ड है और अब भी इनकी संख्या बढती जा रही है. फिलहाल दीपिका के टिकटॉक पर 3.4 मिलियन यानी 34 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हो चुके हैं.
आप भी अगर उन्हें फॉलो करना चाहते हैं तो बता दें की दीपिका का अकाउंट '@deepikapadukone' के नाम से है और इस अकाउंट पर वे अब तक इस अकाउंट पर कई विडियो भी साझा कर चुकी हैं. फिल्मी परदे पर दीपिका इस साल हमें लम्बे अरसे के बाद मेघना गुलज़ार की फिल्म 'छपाक' में नज़र आने वाली हैं जो की 10 जनवरी को रिलीज़ होने जा रही है.
बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म अजय देवगन और सैफ अली खान की 'तानाजी' के साथ भिड़ेगी जो की इसी दिन रिलीज़ होने वाली है. इसके अलावा दीपिका हमें कबीर खान की स्पोर्ट्स - ड्रामा फिल्म '83' में रणवीर सिंह के साथ नज़र आएंगी और ये पहला मौका होगा जब दोनों शादी के बाद एक साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे. '83' 10 अप्रैल को रिलीज़ होगी.

Monday, January 06, 2020 15:51 IST