2014 में रिलीज़ हुई मोहित सूरी की सुपरहिट फिल्म 'एक विलन' ने सिद्धार्थ मल्होत्रा के डगमगाते हुए करियर को फिर पटरी पर लाने का काम किया था और अब लगता है उन्होंने आदित्य रॉय कपूर के करियर को वापस पटरी पर लाने की ठान ली है. ऐसा इसलिए क्यूंकि फिलहाल वे आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी को लेकर 'मलंग' बना रहे हैं जो की 7 फरवरी को रिलीज़ होने जा रही है और उससे पहले ही दोनों के एक और फिल्म करने की ख़बरें आने लगी हैं.
जी हाँ, बात हो रही है 'एक विलन' के सीक्वल की जिसमे हाल ही में सामने आ रही ख़बरों के मुताबिक़ आदित्य रॉय कपूर और जॉन अब्राहम हमें मुख्य भूमिकाओं में नज़र आ सकते हैं. हालांकि फिल्म का असली विलन कौन होगा इस बारे में अब तक कोई खुलासा नहीं हुआ है लेकिन अगर ये सही साबित होता है तो यह पहला मौका होगा जब जॉन और आदित्य एक साथ काम करेंगे.
फिलहाल जॉन अब्राहम संजय गुप्ता की 'मुंबई सागा' में व्यस्त हैं जिसमे वे काजल अगरवाल, इमरान हाश्मी, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी और भी कई दमदार कलाकारों के साथ दिखेंगे. ये फिल्म 19 जून को रिलीज़ होगी और इसके अलावा वे 2 अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रही मिलाप जावेरी की फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' में दिव्या खोसला कुमार के साथ नज़र आएँगे.
वहीँ आदित्य रॉय कपूर जिनकी पिछले 5 साल में कोई फिल्म नहीं चली है वे 7 फरवरी को रिलीज़ होने जा रही मोहित सूरी की 'मलंग' में दिशा पाटनी के साथ दिखेंगे और साथ ही वे अनुराग बासु की कॉमेडी-ड्रामा 'लूडो' में 24 अप्रैल को और महेश भट्ट की 'सड़क 2' में संजय दत्त, पूजा भट्ट और अली भट्ट के साथ 10 जुलाई को नज़र आएँगे.
Monday, January 06, 2020 15:52 IST