Bollywood News


दिलजीत, मनोज बाजपाई और फातिमा शेख की 'सूरज पे मंगल भारी' की शूटिंग शुरु

दिलजीत, मनोज बाजपाई और फातिमा शेख की 'सूरज पे मंगल भारी' की शूटिंग शुरु
दिलजीत दोसांझ, मनोज बाजपाई और फातिमा सना शेख जल्द ही हमें अभिषेक शर्मा की कॉमेडी फिल्म 'सूरज पे मंगल भारी' में काम करते नज़र आएँगे जिसकी कुछ दिन पहले ही आधिकारिक घोषणा की गयी थी. यह पहला मौका होगा जब ये तीनो सितारे हमें एक साथ काम करते हुए नज़र आएँगे और अब खबर आ रही है की फिल्म की शूटिंग भी शुरु हो गयी है.

फिल्म की मुख्य अदाकारा फातिमा सना शेख ने हाल ही में इन्स्टाग्राम पर फिल्म के सेट से पहला शॉट लेने के तैयार क्लैपर बोर्ड की तस्वीर साझा करते हुए इस बात की जानकारी दी. फातिमा ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा "Shooting शुरू, अब पड़ेगा #SurajPeMangalBhari!". देखिये पोस्ट -



बता दें की अभिषेक शर्मा वही निर्देशक हैं जिन्होंने 'तेरे बिन लादेन', 'द शौकींस' और 'परमाणु' जैसी हिट फ़िल्में बनायी हैं मगर उनकी आखिरी फिल्म 'द जोया फैक्टर' बॉक्स ऑफिस पर नाकाम रही थी. 'सूरज पे मंगल भारी' के निर्माता हैं रोहन अहंकार और शोखी बैनर्जी और ये फिल्म हमें इस साल के मध्य के बाद देखने को मिलेगी.

End of content

No more pages to load