ऐसे में खबर आ रही है की करण जोहर ने अपनी आगामी फिल्मों से जुड़े कुछ सख्त कदम उठाये हैं ताकि आगे अगर कोई फिल्म नहीं चलती है तो नुक्सान कम हो सके. बात हो रही है करण जोहर द्वारा निर्देशित ऐतिहासिक फिल्म 'तख़्त' की जिसमे हमें रणवीर सिंह, जान्हवी कपूर, विकी कौशल, आलिया भट्ट, करीना कपूर, अनिल कपूर और भुमि पेड्नेकर जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे.
यह फिल्म मुग़ल काल पर आधारित होगी और करण जोहर की पहली ऐतिहासिक फिल्म भी होगी जिसका बजट काफी ज्यादा है और अब सुनने में आ रहा है की करण जोहर 'तख़्त' के बजट कम करने पर विचार कर रहे हैं. जी, इसकी एक वजह अयान मुख़र्जी की 'ब्रह्मास्त्र' को भी माना जा रहा है क्यूंकि लम्बे समय से बन रही रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन स्टारर इस फिल्म का बजट भी देरी के कारण बहुत ज्यादा हो गया है और इसलिए इसका खामियाज़ा 'तख़्त' को भुगतना पड़ेगा.
बता दें की की 'तख़्त' साल 1657 में मुग़ल बादशाह शाहजहाँ की तबियत बिगड़ने पर उनके बड़े बेटे दारा शिकोह और सबसे छोटे बेटे औरंगजेब के बीच शुरु हुए तख़्त हासिल करने के युद्ध पर आधारित फिल्म है जिसका निर्देशन करण जोहर द्वारा किया जाएगा. फिल्म के निर्माता हैं हीरू यश जोहर और अपूर्वा मेहता और ये फिल्म हमें अगले साल देखने को मिलेगी.