Bollywood News


'जवानी - जानेमन' के नए पोस्टर में 'मेरिलिन मनरो' अंदाज़ में दिखे सैफ

'जवानी - जानेमन' के नए पोस्टर में 'मेरिलिन मनरो' अंदाज़ में दिखे सैफ
सैफ अली खान की आगामी रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'जवानी जानेमन' का नया पोस्टर जारी किया गया है जिसमें सैफ अली खान हमें एक दिलचस्प लुक में नज़र आ रहे हैं. पोस्टर में सैफ अली खान मशहूर हॉलीवुड अभिनेत्री 'मेरिलिन मनरो' के आइकौनिक लुक में नज़र आ रहे हैं और उनके साथ अलाया फर्नीचरवाला भी मज़ेदार लुक में दिख रही हैं.

सैफ पोस्टर में सोफे पर मुस्कुराते हुए एक नाईट गाउन में खड़े हैं और फ्लोर पर बैठी अलाया ने हाथ में एक टेबल फैन उठाया हुआ है जिससे वे बिलकुल मेरिलिन मनरो वाला लुक रीक्रिएट करते दिख रही हैं. अलाया फर्नीचरवला ने थोड़ी देर पहले ही इन्स्टाग्राम पर फिल्म से अपना और सैफ का ये नया पोस्टर साझा किया है. देखिये -



नितिन कक्कड़ के निर्देशन में बनी फिल्म जवानी जानेमन में सैफ अली खान और अलाया फर्नीचरवाला के साथ ही हमें तब्बू, कुबरा सैत, चंकी पांडये, कुमुद मिश्र, और रामीत संधू भी अहम् किरदारों में नज़र आएँगे और फिल्म का ट्रेलर 9 जनवरी को रिलीज़ होने वाला है. जवानी जानेमन के निर्माता हैं जैकी भगनानी, जे शेवकरमानी, सैफ अली खान और दीपशिखा देशमुख और ये फिल्म 31 जनवरी को रिलीज़ होगी.

End of content

No more pages to load