Bollywood News


देखिये सनी निज्जर की अगामी फिल्म 'जय मम्मी दी' का मज़ेदार नया पोस्टर

देखिये सनी निज्जर की अगामी फिल्म 'जय मम्मी दी' का मज़ेदार नया पोस्टर
सनी निज्जर और सोनाली सयगल की अागामी कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'जय मम्मी दी' का मजेदार नया पोस्टर जारी किया है. फिल्म के प्रोडक्शन हाउस लव फिल्म्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा "Mummy Aur Phoolon Ki Ladi Ne Pyaar Ki Laga Di!

10 Days To Go For @jaimummydi! In Cinemas on 17th Jan!



पोस्टर में सनी निज्जर और सोनाली सयगल दूल्हा-दुल्हन के रूप में काफी हैरान नज़र आ रहे हैं और दोनों की माताएं उन्हें फूलों की मालाओं से बांधे हुए खड़ी दिख रही हैंजो की काफी दिलचस्प है और सभी कलाकारों के एक्सप्रेशंस भी मजेदार हैं.

'जय मम्मी दी' एक हल्की-फुल्की फैमिली कॉमेडी फिल्म है, जिसमे दिखाया जाएगा कि किस तरह से दो लव बर्ड्स ड्रामा करके अपनी माताओं को अपनी शादी के लिए मनाते हैं जो एक-दूसरे की कट्टर दुश्मन हैं. फिल्म में सनी निज्जर और सोनाली सयगल के साथ सुप्रिया पाठक और पूनम ढिल्लों ने मुख्य भूमिका निभाई है. नवजोत गुलाटी द्वारा निर्देशित, कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'जय मम्मी दी' 17 जनवरी 2020 को रिलीज़ होगी!

End of content

No more pages to load