जी हाँ, दीपिका कल अपनी फिल्म 'छपाक' के प्रमोशन के लिए दिल्ली में थी जिसके बाद वे जेएनयु में हुई हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं छात्रों के एक गुट के साथ शामिल हुई और रोष जताया हालांकि दीपिका का ये कदम अब राजनीति से जोड़ कर देखा जा रहा है. इसका कारण है दीपिका का छात्र नेता कन्हैया कुमार और उनके लेफ्ट विचारधारा वाले साथियों द्वारा नज़र आना जिन पर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने और नारे लगाने का आरोप हैं.
जैसे ही दीपिका की तस्वीरें इस प्रोटेस्ट से सामने आई उनका ज़बरदस्त विरोध शरू हो गया और उनकी आगामी फिल्म 'छपाक' को लेकर #boycottchhapaak का ट्रेंड ट्विटर पर शुरु हो गया जो की फिलहाल टॉप पर है और तो और लोग दीपिका की आगामी फ़िल्में भी बॉयकौट करने की मांग कर रहे हैं. देखिये -
Deepika Padukone reached #JNU to support such protest where protesters mocking Hindu goddess Maa kaali
— Riniti Chatterjee (@Chatterj1Asking) January 8, 2020
Time has come to show real place to these filmy jokers #boycottchhapaak #boycottdeepikapadukone pic.twitter.com/LTlabZvGAF
#boycottchhapaak
— Sidhant Pradhan (@Er_Sidhu_EEE) January 8, 2020
And make it disaster at box office
I cancelled my ticket
And please do cancel your ticket or don't book it.
Let's teach them a lesson. pic.twitter.com/3fR0PUUiR6
बता दें की दीपिका के इस कदम को अपनी फिल्म प्रमोट करने का तरीका भी कहा जा रहा है और इस कारण मेघना गुलज़ार के निर्देशन में बनी छपाक को इससे बॉक्स ऑफिस पर काफी नुक्सान हो सकता है. छपाक में दीपिका के साथ विक्रांत मासी अहम् भूमिका में नज़र आये हैं फिल्म 10 जनवरी को अजय देवगन की 'तानाजी' के साथ बॉक्स ऑफिस पर भिड़ने के लिए तैयार है.