Bollywood News


ट्विटर पर बॉयकौट 'छपाक' हो रहा है ट्रेंड!

ट्विटर पर बॉयकौट 'छपाक' हो रहा है ट्रेंड!
हाल ही में दिल्ली में जेएन्यू में हुई हिंसा को लेकर हर कोई रोष व्यक्त कर रहा है. इस हिंसा के पीछे दो छात्र संघों का भिड़ना मुख्य कारण बताया जा रहा है जिसमे कई छात्र घ्याल हुए हैं. ऐसे में देशभर में हजारों लोग और बॉलीवुड में भी कई सितारे जमकर रोष प्रदर्शन कर रहे हैं और इस हिंसा के खिलाफ अपनी आवाज़ उठा रहे हैं और हाल ही में इन सितारों में दीपिका पदुकोण भी शामिल हुई.

जी हाँ, दीपिका कल अपनी फिल्म 'छपाक' के प्रमोशन के लिए दिल्ली में थी जिसके बाद वे जेएनयु में हुई हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं छात्रों के एक गुट के साथ शामिल हुई और रोष जताया हालांकि दीपिका का ये कदम अब राजनीति से जोड़ कर देखा जा रहा है. इसका कारण है दीपिका का छात्र नेता कन्हैया कुमार और उनके लेफ्ट विचारधारा वाले साथियों द्वारा नज़र आना जिन पर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने और नारे लगाने का आरोप हैं.

जैसे ही दीपिका की तस्वीरें इस प्रोटेस्ट से सामने आई उनका ज़बरदस्त विरोध शरू हो गया और उनकी आगामी फिल्म 'छपाक' को लेकर #boycottchhapaak का ट्रेंड ट्विटर पर शुरु हो गया जो की फिलहाल टॉप पर है और तो और लोग दीपिका की आगामी फ़िल्में भी बॉयकौट करने की मांग कर रहे हैं. देखिये -





बता दें की दीपिका के इस कदम को अपनी फिल्म प्रमोट करने का तरीका भी कहा जा रहा है और इस कारण मेघना गुलज़ार के निर्देशन में बनी छपाक को इससे बॉक्स ऑफिस पर काफी नुक्सान हो सकता है. छपाक में दीपिका के साथ विक्रांत मासी अहम् भूमिका में नज़र आये हैं फिल्म 10 जनवरी को अजय देवगन की 'तानाजी' के साथ बॉक्स ऑफिस पर भिड़ने के लिए तैयार है.

End of content

No more pages to load