Bollywood News


सलमान ने 'दबंग 3' को-स्टार कीचा सुदीप को गिफ्ट की 1.5 करोड़ की ये कार!

सलमान ने 'दबंग 3' को-स्टार कीचा सुदीप को गिफ्ट की 1.5 करोड़ की ये कार!
जी हाँ, सही पढ़ा है आपने भाईजान सलमान खान का जितना बड़ा दिल है उतनी ही महँगी कार उन्होंने दबंग 3 से अपने को-स्टार कीचा सुदीप को हाल ही में तोहफे में दी है. इस कार की कीमत 1.5 करोड़ रुपये से भी ज्यादा बतायी जा रही है और इस खूबसूरत तोहफे और ये तोहफा देने वाले सलमान के साथ कीचा ने कल शाम अपनी तस्वीरें भी फैन्स के साथ साझा की.

सलमान ने सुदीप को दबंग 3 की कामयाबी पर बीएमडब्लू एम् 5 कार गिफ्ट की है जिसकी भारत में ऑन रोड कीमत 1.7 करोड़ रुपये से ज्यादा है. कीचा ने इन्स्टाग्राम पर तस्वीरें साझा की जिसमे वे सलमान के साथ कार में बैठे हुए काफी खुश नज़र आ रहे हैं. तस्वीर शेयर करते हुए लिखा "अच्छा करो तो अच्छा होता भी है और सलमान सर ने मेरा विशवास इस बात पर और मज़बूत कर दिया जब उन्होंने मुझे ये सरप्राइज़ दिया. प्यार और सत्कार के लिए धन्यवाद, आपके साथ काम करना मेरे लिए सम्मान की बात थी". देखिये तस्वीर -



बता दें की दबंग 3 में कीचा सुदीप ने सलमान खान पहली बार एक साथ नज़र आये थे. प्रभु देवा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, साईं मांजरेकर, अरबाज़ खान, महेश मांजरेकर, डिंपल कपाड़िया और भी कई कलाकार नज़र आये थे. फिल्म अब तक बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ से ज्तादा की कमाई कर चुकी है.

End of content

No more pages to load