Bollywood News


कल जारी होगा स्ट्रीट डांसर का गाना 'दुआ करो', टीज़र रिलीज़

कल जारी होगा स्ट्रीट डांसर का गाना 'दुआ करो', टीज़र रिलीज़
वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की आगामी डांस-ड्रामा फिल्म 'स्ट्रीट डांसर' इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज की तारीख नजदीक आ रही है, फैंस भी वैसे - वैसे फिल्म देखने के लिए और भी ज्यादा उत्साहित हो रहे हैं जिसका कारण है फिल्म का दमदार ट्रेलर और ज़बरदस्त म्यूजिक.

'मुकाबला', 'गर्मी' और 'इल्लीगल वेपन 2.0' के हित होने के बाद अब फैन्स की मांग को पूरा करते हुए फिल्म के निर्माताओं ने इसके अगले ट्रैक को कुछ समय पहले ही रिलीज करने का फैसला किया है. जी हाँ, स्ट्रीट डांसर का अगला गीत 'दुआ करो' कल जारी किया जाएगा, ये जानकारी फिल्म के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से थोड़ी देर पहले साझा की गयी है और साथ गाने का टीज़र भी रिलीज़ किया गया. देखिए -



स्ट्रीट डांसर 3 डी में वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, प्रभु देवा, नोरा फतेही, मुरली शर्मा, पुनीत पाठक, धर्मेश येलैंडे, कैरोलीन वाइल्ड, सलार यूसुफ खान, अपारशक्ति खुराना, सुशांत पुजारी, सोनम बाजवा और राघव जुयाल अहम् भूमिकाओं में नज़र आएँगे.

रेमो डिसूज़ा द्वारा निर्देशित इस फिल्म के निर्माता हैं भूषण कुमार, दिव्या खोसला कुमार, कृष्ण कुमार और लिजेल डिसूजा. स्ट्रीट डांसर 3 डी 24 जनवरी, 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

End of content

No more pages to load