Bollywood News


दीपिका पदुकोण और 'छपाक' टीम ने किया सोशल एक्सपेरिमेंट

दीपिका पदुकोण और 'छपाक' टीम ने किया सोशल एक्सपेरिमेंट
दीपिका पदुकोण और उनकी आने वाली फिल्म 'छपाक' की टीम ने एक सोशल एक्सपेरिमेंट करने के लिए मुंबई की सड़को पर 'छपाक' से अपने किरदार मालती के रूप में कुछ एसिड अटैक सरवाईवर्स के साथ दौरा किया और देखा की किस तरह से आमलोगों ने उन्हें नजर अंदाज किया मानो जैसे की वह आमलोग नहीं बल्कि कोई और हो |

फिल्म 'छपाक' में एसिड अटैक पीड़िता का किरदार निभाने वाली दीपिका 'मालती' के रूप में एक एक्सेसरी स्टोर, सूपरमार्केट और एक मॉल में गई जहाँ उन्होंने एसिड अटैक पीड़ितों की तरफ आम लोगों का बर्ताव जांचा. किसी ने उनके साथ अजीब तरह का व्यवहार किया और उन्हें इग्नोर किया तो किसी ने उनके प्रति सहानुभूति दिखाते हुए अच्छा बर्ताव किया और उनकी मदद भी की. दीपिका ने विडियो इन्स्टाग्राम पर साझा किया -



इस पूरी घटना को टीम के छिपे हुए कैमरों द्वारा कैद किया गया. मेघना गुलज़ार के निर्देशन में बनी फिल्म छपाक में दीपिका पदुकोण और विक्रांत मासी मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएँगे. फिल्म के निर्माता हैं दीपिका पदुकोण, मेघना गुलज़ार, गोविन्द सिंह संधू और फॉक्स स्टार स्टूडियोज़ और ये रिलिज़ होगी 10 जनवरी 2020 को जहाँ बॉक्स ऑफिस पर इसका मुकाबला ओम राउत द्वारा निर्देशित अजय देवगन और सैफ अली खान की फिल्म 'तानाजी' से होगा.

End of content

No more pages to load