Bollywood News


'जवानी जानेमन' से दिखा तब्बू का फर्स्ट लुक, आज रिलीज़ होगा ट्रेलर!

'जवानी जानेमन' से दिखा तब्बू का फर्स्ट लुक, आज रिलीज़ होगा ट्रेलर!
सैफ अली खान की आगामी फिल्म 'जवानी जानेमन' से सैफ अली खान और अलाया फर्नीचरवाला के फर्स्ट लुक जारी होने के बाद अब फिल्म से तब्बू के किरदार की भी पहली झलक सामने आ गयी है. यह 'हम साथ साथ हैं' और 'बीवी नंबर वन' के बाद तीसरा मौका है जब सैफ अली खान और तब्बू एक साथ सिल्वरस्क्रीन पर नज़र आएँगे.

अलाया ने तब्बू का फर्स्ट लुक पोस्टर अपने इन्स्टाग्राम हैंडल पर साझा किया जिसमे तब्बू एक टेबल पर योगा पोज़ में बैठी हुई एक शरारती मुस्कान के साथ नज़र अ रही हैं और पोस्टर के नीचे लिखा है 'द सेक्सी सरप्राइज़' जो की फिल्म में उनके मजेदार किरदार की ओरे इशारा करता है. देखिये पोस्टर -



बता दें की नितिन कक्कड़ के निर्देशन में बनी फिल्म जवानी जानेमन में सैफ अली खान, तब्बू, अलाया फर्नीचरवाला के अलावा कुबरा सैत, चंकी पाण्डेय, कुमुद मिश्रा और रामीत संधू भी अहम् किरदारों में दिखेंगे. फिल्म के निर्माता हैं जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, सैफ अली खान और जे शेवकरमानी. जवानी जानेमन 31 जनवरी को रिलीज़ होने जा रही है.

End of content

No more pages to load