जी हाँ, लक्ष्मी अगरवाल वही एसिड अटैक सरवाईवर हैं जिनकी ज़िन्दगी से प्रेरित होकर फिल्म 'छपाक' बनायी गयी है. 'द क्विंट' की एक रिपोर्ट के अनुसार लक्ष्मी अगरवाल की वकील अपर्णा भाट का कहना है की फिल्म के निर्माताओं ने उन्हें पूरा क्रेडिट नहीं दिया है, उन्होंने फिल्म देखी और उन्हें इस बात से काफी दुःख हुआ है. इसी कारण से उन्होंने अपनी पहचान के लिए फिल्म के निर्माताओं के खिलाफ कोर्ट जाने का फैसला किया है ताकि उन्हें इन्साफ मिल सके. अपर्णा ने ये भी कहा है की वे चाहे पैसे और पॉवर के मामले में बॉलीवुड के बड़े - बड़े प्रोड्यूसर्स का मुकाबला न कर सकती हों मगर चुप रहने से नाइंसाफी और बढ़ेगी इसलिए उन्होंने अपनी लड़ाई लड़ने का फैसला किया है और वे किसी भी परिणाम के लिए तैयार हैं.
बता दें की कल रिलीज़ होने जा रही फिल्म 'छपाक' में दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में नज़र आने वाली हैं और वे फिल्म की निर्माता भी हैं. छपाक में दीपिका के साथ विक्रांत मासी मुख्य भूमिका में दिखेंगे. फॉक्स स्टार स्टूडियोज़, गोविन्द सिंह संधू, मेघना गुलज़ार और दीपिका पादुकोण द्वारा निर्मित ये फिल्म कल यानि 10 जनवरी को रिलीज़ होने के लिए तैयार है.