Bollywood News


'छपाक' मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और पुदुचेर्री में हुई टैक्स फ्री!

'छपाक' मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और पुदुचेर्री में हुई टैक्स फ्री!
दीपिका पदुकोण और विक्रांत मासी स्टारर मेघना गुलज़ार की आज रिलीज़ हुई फिल्म 'छपाक' को क्रिटिक्स से बढ़िया रिव्यु और दर्शकों का प्यार दोनों मिल रहा है. फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है और साथ ही दीपिका की परफॉरमेंस की भी जमकर तारीफ हो रही है. इसके साथ ही छपाक के निर्माताओं के लिए पहले दिन ही एक और गुड न्यूज़ आ गयी है.

एसिड अटैक सरवाईवर लक्ष्मी अगरवाल के जीवन पर आधरित फिल्म 'छपाक' को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और पुदुचेर्री में टैक्स फ्री कर दिया गया है. जी, ये खबर फिल्म के निर्माताओं के लिए काफी सुखद समाचार बन कर आई है. छपाक में दीपिका पादुकोण एक एसिड अटैक सरवाईवर के किरदार में दिखी हैं और साथ ही पहली बार उनके साथ विक्रांत मासी भी नज़र आये हैं.

यह फिल्म लक्ष्मी अगरवाल के जीवन से प्रेरित है जिन पर साल 2005 में एसिड अटैक हुआ था. मगर हार न मान कर लक्ष्मी ने इन्साफ की लड़ाई लड़ी और अंत में जीत भी हासिल की और यही सन्देश यह फिल्म भी देती नज़र आती है. मेघना गुलज़ार द्वारा निर्देशित छपाक के निर्माता हैं फॉक्स स्टार स्टूडियोज़, दीपिका पदुकोण, गोविन्द सिंह संधू और मेघना गुलज़ार.

छपाक में विशाल दहिया, मधुर्जीत सर्घी और अंकित बिष्ट भी अहम् किरदारों में नज़र आये हैं. इसके साथ ही साथ अजय देवगन और सैफ अली खान स्टारर 'तानाजी: द अनसंग वारियर' भी रिलीज़ हुई है और ओम राउत की इस फिल्म की भी जमकर तारीफ हो रही है और ऐसे में ये फिल्म छपाक पर भारी पड़ सकती है और टैक्स फ्री होने से छपाक को फायदा पहुंचेगा.

End of content

No more pages to load