शुरूआती आंकड़ों की तरफ नज़र डाली जाए तो अजय देवगन की 'तानाजी' के सामने दीपिका पदुकोण की 'छपाक' पहले दिन ही धराशायी हो गयी है. जी हाँ, तानाजी के पहले दिन 12-14 करोड़ कमाने की उम्मीद थी मगर फिल्म इस बढ़कर प्रदर्शन करते हुए शुक्रवार को लगभग 16 करोड़ के आस पास की कमाई की है वहीँ दीपिका की फिल्म की 5-7 करोड़ के बीच कमाई होने की उम्मीद थी लेकिन छपाक मात्र 4.75 करोड़ के आस - पास ही जुटा पायी है.
बता दें की तानाजी जहाँ भारत में 3880 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई है वहीँ छपाक 1700 स्क्रीन्स पर. मगर स्क्रीन्स आधी होने के बावजूद छपाक की पहले दिन की कमाई तानाजी की कमाई से आधी से भी बेहद कम है जो की उम्मीद के अनुसार नहीं है. इसका एक कारण दीपिका के जेएनयु प्रोटेस्ट में कुछ विवादित लोगों के साथ दिखने को लेकर छपका को बॉयकौट करने को लेकर चला ट्रेंड भी है जिसके कारण बड़ी तादाद में लोग फिल्म देखने नहीं पहुंचे.
बता दें की छपाक का बजट 30 करोड़ के आस - पास ही है तो ऐसे में यह फिल्म अपनी लागत तो निकाल ही लेगी वहीँ तानाजी का बजट लगभग 150 करोड़ है जिसका मतलब है फिल्म को आगे भी अच्छा परफॉर्म करना पड़ेगा और हिट कहलाने के लिए कम से कम 180 करोड़ का आंकड़ा पार करना पड़ेगा.