Bollywood News


गंगुबाई काठियावाड़ी का लोगो जारी, कल दिखेगा फर्स्ट लुक!

गंगुबाई काठियावाड़ी का लोगो जारी, कल दिखेगा फर्स्ट लुक!
अलिया भट्ट पहली बार संजय लीला भंसाली के साथ उनकी आगामी फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ी में कर रही हैं जिसे लेकर आलिया और उनके चाहनेवाले दोनों की खासे उत्सुक हैं और फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग पिछले कुछ समय से जारी है और अब फैन्स के लिए आखिर एक गुड न्यूज़ भी आ गयी है. गंगुबाई काठियावाड़ी का मोशन लोगो जारी हो चूका है और इसका फर्स्ट लुक पोस्टर भी कल जारी होने वाला है.

जी हाँ, आलिया भट्ट ने थोड़ी देर पहले ही इन्स्टाग्राम पर फिल्म का मोशन लोगो फैन्स के साथ साझा कर के इस बात की जानकारी दी है. फिल्म का लोगों काफी दिलचस्प है और उसका बैकग्राउंड म्यूजिक उससे भी दिलचस्प जिसे देख कर एक बात तो साफ़ है की ये फिल्म बेहद ख़ास होने वाली है. देखिये लोगो -

View this post on Instagram

Gangubai ❤

A post shared by Alia ☀️ (@aliaabhatt) on



संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आलिया भट्ट के साथ विजय राज़ भी एक अहम् किरदार में नज़र आएँगे. हालांकि बाकी स्टार कास्ट के बारे में अब तक कोई खुलासा नहीं किया गया है मगर अफवाह है की फिल्म में अजय देवगन एक अहम् किरदार में नज़र आ सकते हैं. गंगुबाई काठियावाड़ी के निर्माता हैं संजय लीला भंसाली और जयंतीलाल गड़ा और ये फिल्म इस साल 11 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

End of content

No more pages to load