श्रद्धा कपूर और वरुण धवन की आगामी डांस फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3', 'मुक़ाबला', 'गरमी' और 'इल्लीगल वेपन 2.0' जैसे सुपरहिट गीतों के साथ म्यूज़िकल चार्ट्स में आग लगा लगाने में कामयाब रही है. फिल्म का म्यूज़िक टॉप ट्रेंड में है और अब इसका एक और लेटेस्ट गाना 'लगदी लाहौर दी' अपनी दमदार धुनों के साथ आपको डांस फ्लोर तक ले जाने आ गया है.
गुरु रंधावा और तुलसी कुमार द्वारा उनकी जादुई आवाज़ों में गाया गया यह गीत एक ज़बरदस्त डांस नंबर है जिसे सुन आपके कदम अपने आप थिरकने लगेंगे, इस गाने को लिखा है गुरु रंधावा ने और ये उनके ही हिट ट्रैक 'लाहौर' का रीक्रिएटेड वर्ज़न है. सचिन-जिगर और गुरु रंधावा द्वारा कंपोज़ किए गए इस गीत को वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की रोमांटिक केमिस्ट्री और आकर्षक बनाती है, देखिये विडियो -
'स्ट्रीट डांसर 3डी' से जारी हुआ दमदार डांस ट्रैक ‘लगदी लाहौर दी’, देखिये विडियो !
Wednesday, January 15, 2020 16:40 IST
'स्ट्रीट डांस 3 डी' एक आगामी डांस-ड्रामा फिल्म है जिसमें वरुण धवन और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में हैं और साथ ही प्रभु देवा, नोरा फतेही, मुरली शर्मा, पुनीत पाठक, धर्मेश यलैंडे, कैरोलीन वाइल्ड, सलमान युसुफ खान, अपारशक्ति खुराना, सुशांत पुजारी, सोनम बाजवा और राघव जुयाल भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नज़र आएँगे.
रेमो डिसूज़ा द्वारा निर्देशित इस फिल्म के निर्माता हैं भूषण कुमार, दिव्या खोसला कुमार, कृष्ण कुमार, और लिजेल डिसूज़ा. स्ट्रीट डांसर 3 डी 24 जनवरी को रिलीज होगी और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कंगना रनौत और जस्सी गिल की 'पंगा' के साथ लोहा लेगी जो की उसी दिन रिलीज़ होने वाली है.


